https://www.purvanchalrajya.com/

वाहन की चपेट में आने से पेट्रोल पंप के सेल्समैन की दर्दनाक मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

कोल्हुई/महराजगंज। महराजगंज जनपद के कोल्हुई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय सेल्समैन की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर के थाना लोटन फुलवरिया निवासी दुखी प्रसाद कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे। देर शाम खाने का सामान लेकर पैदल पेट्रोल पंप लौट रहे थे जैसे ही कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी होते ही अगल-बगल के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश गौड़ के अनुसार, घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Post a Comment

0 Comments