पूर्वांचल राज्य ब्यूरो/चंदौली
चकिया/चन्दौलीl रोजा संस्थान के तत्वाधान में (हौसला दी गर्ल्स पावर )ग्रामीण विकास संस्थान मऊ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य व व्यक्तिगत स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के विकापुर ग्राम पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l उद्घाटन ग्राम प्रधान राजाराम के नेतृत्व में किया गया वही जानकारी के अनुसार हेरिटेज आई. एम.एस. हॉस्पिटल एन एच 2(जी टी रोड -बाई पास भदबर, वाराणसी की डा बिभा मिश्रा ,डा हर्षिता,डा उदिता ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया स्वास्थ्य शिविर मे डा.बिभा ने महिलाओ में होने बाली बीमारी और सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर इत्यादि के लिए महिलाओं को जागरूक की इस दौरान
डा. हर्षित के द्वारा हड्डी रोग, डा.उदित के द्वारा आंख के मरीजों की जाँच किया गया और दवा दी गयी स्वास्थ्य शिविर कैम्प मे 510 मरीजों ने महिला संबंधित रोग, आँखों की जाँच हड्डी संबंधित रोगों का इलाज जांच किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर मे शामिल हुए एवं रोजा संस्थान की समन्वयक आराधना, उमा खैरुननिशा, रीना, अरमा आराधना, शमीम, संध्या पुजा मौर्या, संध्या रविंन्द्र शामिल रहे तथा शिविर मे हेरिटेज के स्टॉफ मे डा. अश्वनी, डा. अनुज डा. गुंजन,डा. जीवानी,डा. सुभी नर्सिंग स्टॉफ रितिका, नीतू काशिका, प्रियांशी , बी.पी , पल्स जाँच की रेनुका सिंह, संतोष अवनीश दुवे, विजय दत्त चतुर्वेदी, अनूप सिंह, सिंह, रितेश दुवे, अंशु श्रीवास्तव, विकेश व रोजा संस्था मुस्ताक अहमद ,अध्यक्ष राज नाथ सिंह , पंकज , अर्पित मौके पर मौजूद रहे l
0 Comments