पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर15 में शनिवार की सुबह अपने मकान की दिवाल पर पानी डाल रहे (45) वर्षीय जग मोहन राजभर एलटी मेन विद्युत तार के चपेट में आने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जाता है कि छत के ऊपर के दिवाल पर वे प्लास्टर का काम करा रहे थे। घटना के वक्त राजमिस्त्री के आने से पहले दिवाल पर पानी डाल रहे थे।इसी बीच जग मोहन छत से सटे मेन विद्युत तार के चपेट में आ गए।घटना के बाद लोग उन्हें सीएचसी रेवती लेकर पहुंचे।जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
0 Comments