https://www.purvanchalrajya.com/

मालिकाना हक एवं जमीनों के मुआवजा के लिए कमिश्नर को ज्ञापन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर

गोरखपुर।जंगल सिकरी एवं खोराबार के मकान पीड़तों ने सोमवार को करीब 11.30 बजें कमीश्नर गोरखपुर को अपने मकान का मालिकाना हक एवं खाली जमीनों के लिए उचित मुआवजा को लेकर पत्रंक दिया। पत्रंक में बताया गया  कि वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री के उपस्थित एवं सभी अधिकारियों के मौजूदगी में पीड़ित मकान के लोगों के समक्ष  मीटिंग के दौरान सहमति बनी थी कि निर्मित मकानों एवं उसकी भूमि को छोड़ते हुए शेष खाली जमीन का मुआवजा उचित दिलाया जायेगा। जंगल सिकरी एवं खोराबार के मकान बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा के अगुवाई में दर्जनों मकान पीड़ित कमीश्ननर से मिलकर अपने मकानों का मालिकाना हक के लिए वार्ता कियें और साथ ही मकान पीड़तों ने खाली जमीनों का उचित मुआवजा के लिए बात की।  कमीश्नर ने मकान पीड़तों से कहे कि आज वीसी मुझसे मुलाकात करेंगे, कमीश्नर ने कहा कि आप लोगों की पीड़ा वीसी से वार्ता कर जानकारी लूंगा। इस दौरान विमलेश त्रिपाठी, शशि रंजन पांडेय, जयकिशन, दयाराम, संतोष चौहान, कृष्णा शर्मा, भुनेश्वर नाथ, शशिभुषण, पूनम सिंह, बिजेश्वर प्रसाद, माया देवी, मनोज सिंह, आलोक राय, मनोज तिवारी, तबरेज खान, वेदप्रकाश राय, कमलेश राय, रामदुलारे, दिग्विजय सिंह सहित दर्जनों मकान पीड़ित उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments