https://www.purvanchalrajya.com/

प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत त्रिलोकी बाबा का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर



पूर्वाचल राज्य ब्यूरो,सेवापुरी,वाराणसी। आराजी लाइन विकास खंड के कुंडारिया गांव निवासी एव प्राचीन हनुमान मंदिर  के महंत त्रिलोकी बाबा 85 वर्ष का विगत कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गुरुवार को देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी और शुक्रवार सुबह लगभग 8बजे  उनका निधन हो गया निधन की सूचना लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।  महंत का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ मुखाग्नि उनके जेष्ठ पुत्र विवेकानंद राय ने दी।

Post a Comment

0 Comments