https://www.purvanchalrajya.com/

कानपुर में बॉल उठाने के चक्कर में नहर में डूब मासूम की मौत : कोहराम



कानपुर। यहां बाल उठाने के चक्कर में एक मासूम की नहर में डूब कर मौत हो गई । घटना के समय वह खेल रहा था ,तभी उसकी बाल नहर में जा गिरी ,जिसे उठाने के लिए वह नहर में कूद पड़ा ,जिसके फल स्वरुप उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा है। यह घटना हनुमंत विहार थाना क्षेत्र की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दामोदर नगर नहर किनारे बस्ती में रहने वाले राजेंद्र कुमार का दो साल का बेटा घर के बाहर बॉल से खेल रहा था। खेलते हुए बस्ती के पीछे बनी नहर में बॉल चली गई। बच्चा बॉल लेने के चक्कर में सीधे नहर में जा गिरा। 

इस बीच पड़ोसियों की चीख पुकार सुन बच्चे की मां और परिवार के लोग दौड़े। मोहल्ले के कई युवक बच्चे को बचाने के चक्कर में नहर में कूद गए। बच्चे की तलाश में करीब 10 से 15 मिनट लग गया। जब तक बच्चे को नहर से बाहर निकाला। उसका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था । अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके परिवार में कोहराम मचा है । फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

Post a Comment

0 Comments