https://www.purvanchalrajya.com/

आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो को दी गई कुपोषण से बचाव की जानकारी




पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी


सेवापुरी। कुपोषण से पीड़ितों का आंकड़ा भारत में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और यह एक गंभीर समस्या है विश्वास संगठन के अनुसार 462 मिलियन लोग कुपोषण का शिकार है। और 159 मिलियन बच्चे इससे प्रभावित हैं देश में कुल 140 मिलियन स्कूल के बच्चे और 7 मिलियन गर्भवती महिलाएं कुपोषण का शिकार बन रही है कुपोषण का मतलब है कि एक व्यक्ति को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक न्यूट्रिशन नहीं मिल पा रहा है। भारत में कुपोषण से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या बहुत अधिक है और यह विभिन्न आयु वर्गों के लोगों को प्रभावित कर रही है। कुपोषण से पीड़ित व्यक्तियों के लक्षण सर्वाधिक कमजोरी मानसिक कमजोरी बीमारियों का अधिक प्रमाण और शिक्षा से वंचित आदि होना है जिसको लेकर गुरुवार को सेवापुरी विकासखंड के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर कृष्णमूर्ति सिंह ने बताया कि समाज से कुपोषण की समस्या को दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आज इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है कि यह घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगे और उसके बचाव के बारे में जागरूक करेंगी। आगे उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि 6 वर्ष के बच्चों का वजन एवं लंबाई मैप कर देखना है कि पोषण की क्या स्थिति है अगर भी मानक के अनुरूप नहीं है तो उनको उसके बचाव के बारे में जानकारी देंगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से नसीम खान मनोज वर्मा रानी पाल सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments