पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)
महराजगंज/सिसवा बाजार। महाराजगंज के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों के धड़ल्ले से संचालन को लेकर प्रकाशित पूर्वांचल राज्य अखबार की खबर का बड़ा असर सामने आया है। इस खबर के बाद सरकारी अमले ने ट्रांसपोर्टरों को कड़ी चेतावनी दी और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
ओवरलोडिंग ट्रालियों को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरूद्ध पटेल शुक्रवार को आईपीएल शुगर मिले पहुंचे, जहां उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों को ओवरलोडिंग ट्रालियों को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने चीनी मिल रामकोला, ढाडा बुजुर्ग, हाटा, पिपराइच व सिसवा चीनी मिल के जिम्मेदारों से मोबाइल पर वार्ता कर गन्ना लदी ओवरलोडिंग ट्रालियों से होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोठीभार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह, सिसवा चीनी मिल यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी, प्रधान गन्ना प्रबंधक कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments