https://www.purvanchalrajya.com/

सुरसर नदी में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध उत्खनन,खनन माफिया को प्रशासन का भय नहीं।



 अररिया।नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थानान्तर्गत अंचरा पंचायत स्थित सुरसर नदी में दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध उत्खनन। खनन माफिया बेखौफ होकर नदी से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से बालू ले जाते हैं। यह मामला किसी और दिन का नहीं शुक्रवार का है। जबकि यह सिलसिला इस नदी में सभी दिन जारी रहता है,जिस पर कई बार पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की गई है। कई ट्रैक्टर ट्राली सहित चालकों पर मामला भी फुलकाहा थाना में दर्ज हुआ है। लेकिन खनन माफिया का इतने उंचे पहुंच है कि अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहें हैं। जबकि फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा तीन दिन पूर्व बालू लोड एक ट्रैक्टर ट्राली भंगही चौक के समीप पकड़ कर मामला दर्जकर कार्रवाई की गई है, फिर भी अवैध खनन पर अंकुश नही लग रहा है। खनन माफिया इतना शातिर है कि मिनी जेसीबी से पानी से बालू निकालकर बांध पर रखता है उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली पर लोड करता है फिर जाकर क्षेत्र में पहुंचाया करता है। इस खनन से बाढ़ के समय बांध टूटने की संभावना बनी हुई है। सुरसर नदी का बांध कभी भी टूट कर पानी के तेज बहाव में समा सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने अररिया जिला पदाधिकारी से इस अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की है इसके साथ ही खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संदर्भ में अररिया खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि बालू खनन की लगातार शिकायत मिल रही है जो भी बालू निकालकर बेचते हैं जांच कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments