पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
महराजगंज। योगी राज ने जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन जिसके हाथ में जिम्मेदारी दी गई है शायद वो भूल गए है कि शासन की मंशा को कैसे और किस कदर पूरा किया जाए। जी हां हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह मंडल महराजगंज की जहां लोगों का स्वास्थ्य कैसे ठीक हो सकता है जब जिला अस्पताल का डिजिटल एक्स-रे मशीन दो माह से बीमार पड़ी है। जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल में लगी डिजिटल एक्स-रे मशीन दो माह से खराब पड़ी है, लेकिन खराब पार्ट अब तक नहीं आया है। इससे जिला अस्पताल में एक्स-रे कराने आए मरीजों को वापस कर दिया जा रहा है। रोजाना 100 से 150 मरीजों को एक्स-रे बाहर कराना पड़ता है।बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे कक्ष बंद रहा। पास में अल्ट्रासाउंड कक्ष में मरीजों की जांच हो रही थी। बाहर कुर्सियों पर मरीज बैठक इंतजार कर रहे थे। मैनुअल एक्स-रे कक्ष के पास मरीजों की भीड़ लगी रही। दिनेश यादव ने बताया कि एक्स-रे कराना है। भीड़ ज्यादा होने के कारण बाहर कराना पड़ेगा। मोहनापुर आए ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे कराना है। बाहर कराने में रकम खर्च करना पड़ेगा।
गांधी नगर निवासी मोहन ने बताया कि जिला अस्पताल में दो महीने से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब है। मशीन पता नहीं कब ठीक होगी। पनेवा के राजीव यादव ने बताया कि जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे नहीं हो रहा है। रकम देकर बाहर एक्स-रे कराना पड़ेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि मशीन जल्द ठीक करा दी जाएगी। मैनुअल मशीन संचालित की जा रही है। खराब पार्ट जल्द आने की उम्मीद है
0 Comments