पूर्वाचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
सेवापुरी/वाराणसी।स्थानीय क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रो संजय गुप्ता, मनोचिकित्सक, आई एम एस, बी एच यू वाराणसी ने नारी सशक्तिकरण पर आधारित एक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मबल हर समस्या का हल है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छी नींद अच्छे स्वास्थ्य में वृद्धि होती है, उन्होंने कहा कि उचित आहार और विहार से शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति पाई जा सकती है। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से नि: शुल्क पुस्तक वितरण किया गया और शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से एकदिवसीय व्याख्यान एवं ' जीवन में आशा ' विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सौरभ सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो कमलेश कुमार वर्मा, प्रो राम कृष्ण गौतम, प्रो सत्यनारायण वर्मा, प्रो अर्चना गुप्ता, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सुष्मिता, सुश्री प्रिया मिश्रा, डॉ सुधा तिवारी, राम किंकर सिंह, डॉ मिथिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।
0 Comments