https://www.purvanchalrajya.com/

जिलाधिकारी ने वितरित किया दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल


  

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

मुंगेर/बिहार। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को राजकीय मूक-बधिर आवासीय विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत संचालित सम्बल योजना के तहत विशेष श्रेणी के 60 चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन, मुंगेर भुवन कुमार, जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र अलंकार कुमार, लेखापाल नितेश कुमार, टीएसई धीरज कुमार, कुमार गौरव, अजय कुमार झा, कुन्दन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित यह योजना दिव्यांगजनों को स्व-रोजगार एवं शिक्षण कार्यों में सहयोग प्रदान करने की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इस योजना के लाभुक दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगारपरक व्यक्तियों को क्रमशः शिक्षण कार्यों एवं रोजगार के लिए संबंधित स्थलों तक आने-जाने में काफी सहूलियत होती है। उन्होंने बताया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, जिले में अब तक 329 दिव्यांगजनों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 320 पात्र दिव्यांगजनों को उपलब्धता के अनुरूप निःशुल्क बैट्री चालित ट्राई-साईकिल उपलब्ध कराया गया है। शेष लाभुकों को भी शीघ्र ही बैट्री चालित ट्राई-साईकिल उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने पात्र दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो वे निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments