https://www.purvanchalrajya.com/

अधिशासी अधिकारी पर कार्यवाही को लेकर अड़े रहे सभासद

लगातार पांचवे दिन भी रहा ताला बंद, नहीं हुआ कोई कार्य


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया

चितबड़ागाँव/बलिया। स्थानीय नगर पंचायत में सभासदों का ताला बंदी व धरना गुरुवार को भी जारी रहा। धरने में बैठे सभासदों का कहना है कि करोड़ों रुपये के गबन का आरोप सिद्ध होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होना प्रशासन की उदासीनता ही है। स्थानीय नगर पंचायत में गुरुवार को भी नगरपंचायत में सभासदों का ताला बंदी व धरना जारी रहा। सभासद इस बात पर अड़े रहे कि जब तक अधिशासी अधिकारी  को दंडित नहीं किया जाएगा हम लोग ताला बंद रखेंगे और इसके साथ हम लोग नगर पंचायत का कोई भी कार्य नहीं करेंगे। बताते चले कि सभासद व अधिशासी अधिकारी के खींचातानी में नगरपंचायत का कार्य पुर्ण रुप से बाधित हो रहा है। जनपद से कोई संक्षम अधिकारी इन विवादों का समाधान करने आज पांचवें दिन भी नहीं आया।

Post a Comment

0 Comments