पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत
पीलीभीत। पीलीभीत से ठगी का मामला सामने आया है। जहां पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के गांव उमरिया निवासी पीड़ित ने बताया की गजरौला थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी लाखन लाल और ओमपाल ने पीड़ित को सरदार परमजीत से मिलवाया। जिसने मलेशिया में नौकरी लगवाने की बात कही थी। जिस संबंध में पीड़ित से मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ₹6 लाख ले लिए। जिसके बाद दोनों युवाओं को मलेशिया ले जाकर कोई नौकरी भी नहीं दिलवाई। और उन्होंने पासपोर्ट भी छीन लिए। दोनों युवकों को बंदी बनाकर रखा तथा मारपीट भी की गई दोनों पीड़ित किसी तरह व मुश्किल अपनी जान बचाकर भाग कर आए हैं। पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित रणवीर सिंह ने बताया कि वर्क परमिट व पैनासोनिक कंपनी में जॉब लगवाने की बात बोलकर हमे मलेशिया भिजवाया था। वहां पर हमे लगभग 25 दिन कमरे में बंद करके रखा गया।
हमसे पैसे लेने के बाद नौकरी लगवाने का झांसा दिया। जिसके बाद हमें विजिट वीजा पर भेज दिया। वहां पर हमारे साथ मारपीट की गई। हमारे पासपोर्ट भी छीन लिए। इसके बाद हमने घर वालों से संपर्क किया तब हमारे घर वालों ने टिकट करवाया तब जाकर हम घर आ पाए।
0 Comments