https://www.purvanchalrajya.com/

रामायण प्रतियोगिता से श्री राम के आदर्शों को जानेंगे बच्चे: आलोक गुप्ता

नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा सकुशल सपन्न



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, जौनपुर 

मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर ! मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला कटरा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में रविवार को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा सकुशल सपन्न हुआ|यह परीक्षा एस राज ग्रुप की तरफ से आयोजित किया गया था|जिसमें विभिन्न कॉलेजों में सिटी पब्लिक स्कूल,सेन्ट जोसेफ इंटर कालेज,नि:पाठशाला,आइडियल कान्वेंट स्कूल,गुरुकुल पब्लिक स्कूल,अबाकस कम्प्यूटर संस्था के 5 से लेकर 12 कक्षा तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया| कक्ष निरीक्षक के रूप में रंजीत गुप्ता,सतीश सोनी,नीरज मिश्रा,सूरज विश्वकर्मा रहे|इस दौरान प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिन्टू ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में रामायण के नायक प्रभु श्री राम व नायिका माँ सीता का चरित्र प्रासंगिक है|इसी से संबंधित श्री जायसवाल जी ने जो परीक्षा कराया है वह बहुत ही सराहनीय है| रामायण से जुड़े प्रसंगों पर हुई प्रतियोगिता से श्री राम के आदर्शों को बच्चे जानेंगे।संस्था के निदेशक व आयोजक राजीव जायसवाल ने बताया कि रामायण पर आधारित प्रभु श्री राम के चरित्र, व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न, निबंध व चित्रकला पर परीक्षा हुई ! परिणाम की घोषणा व पुस्कार वितरण समारोह 8 मार्च को महिला दिवस पर  राधेश्याम पैलेस में होगा|कुल 400 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है !

Post a Comment

0 Comments