https://www.purvanchalrajya.com/

संपत्ति के विवाद को लेकर भाई ने भाई को चाकू से मारा -




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी

मिर्जामुराद। स्थानीय थाना अंतर्गत हरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम में संपत्ति को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके सिर पर चोट आई है। जानकारी के अनुसार हरपुर गांव निवासी राजकुमार और उसके भाई सुनील कुमार के बीच संपत्ति को लेकर गुरुवार की देर शाम बहस हो रही थी, तभी बहस के दौरान ही छोटे भाई सुनील को गुस्सा आ गया और उसने अपने बड़े भाई को गाली देते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान राजकुमार के सिर में चोट लग गई।

अगली सुबह घायल राजकुमार केशरी मिर्जामुराद थाने पहुंचा, उसने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि भाई सुनील गुरुवार की देर शाम शराब की नशे में घर आया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा, विरोध करने पर उसने चाकू से मेरे सिर की तरफ प्रहार कर दिया। जिससे मेरे सिर में और कान पर गंभीर चोट आई है।

थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र के हरपुर गांव में दो भाइयों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश मे आया है। तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घायल को मेडिकल के लिए संबंधित अस्पताल भिजवाया गया है।




Post a Comment

0 Comments