https://www.purvanchalrajya.com/

सेतु निगम की लापरवाही से कथरिया फिरोजपुर पुल का एप्रोच कार्य रुका

किसानों की जमीन बिना रजिस्ट्री कराएं ही सेतु निगम ने सड़क बनाने का कर दिया टेंडर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

चितबड़ागाँव/बलिया। सोहांव ब्लाक के फिरोजपुर कथरिया मगई नदी पर 8 करोड़ की लागत से हो रहे पुल का निर्माण सेतु निगम द्वारा बनवाया जा रहा है। इस पुल को दिसंबर 23 तक तैयार हो जाना था। परन्तु पुल का बीम अक्टूबर माह में ही गिर जाने से कार्य बाधित हो गया था। जिसकी लापरवाही की जाँच में कई अधिकारियों को दंडित भी किया गया था, तथा एम डी राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया था कि पुल में बिलम्ब होगा फिर भी दिसंबर माह तक पुल तैयार हो जाएगी। परन्तु अभी भी लापरवाही जारी है। फिरोजपुर व कथरिया के किसानों द्वारा बताया जाता है कि इस पुल का एप्रोच बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन व ट्रालियां लगायी गयी थीं जबकि कुछ ही किसानों का एप्रोच में पड़ने वाली जमीन रजिस्ट्री करायी गयी है जिस कारण कार्य रोकना पड़ा। इस पुल से चोरा कथरिया फिरोजपुर पिपरा दौलतपुर इटही आदि गाओं के साथ साथ गाजीपुर जनपद के दर्जनों गांवों का आवागमन की सुविधा होगी।

Post a Comment

0 Comments