https://www.purvanchalrajya.com/

मामूली विवाद के बाद माँ ने दो माह के मासूम साथ पी लिया कीटनाशक, बेटे की मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा)

निचलौल/महराजगंज। निचलौल ब्लाक के गिरहीया गांव में एक नवविवाहिता ने शुक्रवार को पति से मोबाइल फोन पर हुए मामूली विवाद के बाद दो माह के मासूम बेटे को कीटनाशक पिलाकर खुद भी पी लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मासूम बेटे की मौत हो गई। जबकि कुछ देर बाद मां के स्वास्थ्य में सुधार आ गया। वहीं मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।



जानकारी के मुताबिक, गिरहीया गांव निवासी महेंद्र चौहान के दो बेटे अर्थ करन और पट्टू के अलावा दो बेटियां श्रीमती और राजमती हैं। राजमती महेंद्र की छोटी बेटी है। महेंद्र छोटी बेटी राजमती (24) की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले बिहार के एक गांव निवासी अजय चौहान के साथ धूमधाम से की थी। दो माह पहले राजमती ने एक बेटे को जन्म दिया। राजमती कुछ दिन पहले मासूम बेटे मोनू को लेकर ससुराल से मायके गिरहीया आई थी। जहां पर राजमती और पति अजय के बीच मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान किसी बात को लेकर बात बिगड़ गई, जिससे आक्रोशित होकर राजमती ने घर में रखे कीटनाशक दवा को दो माह के मासूम बेटे मोनू को पिला दिया और फिर खुद भी पी लिया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन चिल्लाते हुए घर से बाहर निकल आसपास के लोगों से मदद मांगने लगे। जब तक लोग कुछ कर पाते, तब तक कीटनाशक से मां बेटे की स्थिति बिगड़ चुकी थी। घटना में मासूम बेटे मोनू की जिला अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के अनुसार, मामले की जानकारी मिली है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments