पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र
दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा बार संघ व सिविल बार संघ के अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग पिछले तीन दशक से किया जा रहा है और 30 घण्टे का भूख हड़ताल भी किया जा चुका है। इसके साथ ही दुद्धी जिला बनने के सभी मानक को भी पूरा कर रहा है और सरकार को भारी मात्रा में रेवेन्यू दुद्धी से मिलता है फिर भी दुद्धी को जिला नही बनाया गया। मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान प्रदेश व केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। इसलिए चुनावी वादा पूरा करते हुए दुद्धी को जिला बनाया जाए और विकास कराया जाए। इस अवसर पर पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी, अधिवक्ता प्रभु सिंह कुशवाहा,अजय रत्नेंद्र, कैलाश कुमार गुप्ता, विष्णुकांत तिवारी, अधिवक्ता छोटेलाल अग्रहरि, दिनेश कुमार, राकेश कुमार अग्रहरी, सन्नो बानो, अमरावती देवी, सुधीर कुमार, श्रीचंद सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण व मोर्चा के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे ।
0 Comments