पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। भरौली चौराहे पर बुधवार की भोर में बालू लदी ट्रक खराब हो जाने से भरौली से पड़री मोड़ बक्सर बिहार तक 6 किमी लंबा जाम लग गया। बक्सर में स्थिति खराब होने पर इंडस्ट्रीयल थाना बक्सर की पुलिस को भरौली तक आना पड़ गया। बुधवार की भोर में पांच बजे बक्सर से भरौली बालू लेकर आ रही ट्रक का भरौली चौराहे पर प्रेशर खराब हो गया। काफी प्रयास के बाद भी ट्रक आगे नहीं बढ पा रही थी।इसी बीच चौराहे पर जाम लगना शुरू हो गया। एक में एक गाडियां इस तरह घुस गयी कि जाम बढ़ते बढ़ते बक्सर के पड़री मोड़ तक चला गया। उधर बक्सर चौराहे पर स्थिति बेकाबू हो गई तो औद्योगिक थाने की पुलिस भी भरौली चौराहे पर आ गई। नरहीं पुलिस पहुंची तो किसी तरह जाम 9 बजे समाप्त हो सका। इस दौरान भरौली बक्सर के बीच नये पुल पर यातायात थमा रहा।
0 Comments