https://www.purvanchalrajya.com/

67वी नेशनल स्कूल गेम्स वॉलीबाल की राष्ट्रीय उपविजेता हुई उत्तर प्रदेश

नेशनल स्कूल गेम्स में मिला वॉलीबॉल का चौथा पदक बलिया में आयोजित हुआ था टीम का प्रशिक्षण 



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। 67वी नेशनल स्कूल अंडर 19 वॉलीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता हुई है । गुजरात के मयसाना में 3 से 7 जनवरी तक आयोजित नेशनल के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में 3-2 के स्कोर से उत्तर प्रदेश टीम को रजत पदक हासिल हुआ । गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश अंडर 19 बालक वर्ग का प्रशिक्षण शिविर बलिया के प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर आयोजित हुआ था। उत्तर प्रदेश टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान को 3-2, दूसरे मुकाबले में पांडेचेरी को 3-0,  से पराजित कर पूल विनर हुई । प्री क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल को 3-0 व क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया । सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 3-0 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया । उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षक व मैनेजर की भूमिका मोहम्मद फहीम सिराज तथा प्रियेश दूबे ने निभाई । गौरतलब हो कि गांधी इंटर कॉलेज दढ़ियाल, रामपुर में शारीरिक शिक्षक मोहम्मद फहीम ने उत्तर प्रदेश की इस टीम को एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में खेल की बारीकियां सिखाई थी। गौरतलब हो कि नेशनल स्कूल गेम्स में यह उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का इस वर्ष का चौथा पदक है । इसके पहले अंडर 17 बालक व अंडर 14 बालक टीम ने स्वर्ण वहीं अंडर 14 बालिका टीम ने रजत पदक जीता है । वॉलीबाल टीम की सफलता पर एसजीएफएआई टेक्निकल कमेटी से विनोद कुमार सिंह, राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान से डॉ नरेंद्र पाल, उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी, धीरेंद्र सचान, प्रभात कुमार राय, आनंद शर्मा, संदीप पुंडीर, अजय राय, रविकांत यादव, रमेश राय, विजय सिंह, हवा सिंह, रवींद्र सिंह, राजेश शुक्ला, राजन सिंह, पूजा राय, श्वेता सिंह व जिला वॉलीबाल एसोसिएशन से अजीत राय, कुंवर अरुण सिंह, पवन राय, कमल राय, विनय राय, रामनारायण पासवान, शिवम राय आदि ने शुभकामनाएं दीं ।

Post a Comment

0 Comments