पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (रविन्द्र शर्मा)
चरगांवा/गोरखपुर। श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स अम्मा चौराहा हरसेवकपुर नं०2, गोरखपुर के तत्वाधान में राजगीरों के साथ नववर्ष मिलन समारोह किया गया। और उन्हे मिलन भेट हेतू कम्बल वितरीत किया गया। श्री लक्ष्मी ट्रेडर्स की तरफ से उन्हे नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया, अब इनकी तीसरी नयी दुकान श्री गौरी विल्डीग मटेरियल सरैया जंगल पकड़ी गोरखपुर में भी खुल गयी है आप सभी गोरखपुर के लोग इस नये संस्थान का लाभ उठा सकते है । उपरोक्त जानकारी फर्म के प्रोपराइटर द्वारा जानकारी दी गयी।
0 Comments