https://www.purvanchalrajya.com/

भारत से नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे सर्जिकल सामग्री व दवा के साथ दो युवक किए गए गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो चीफ फणींद्र कुमार मिश्र व जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

महराजगंज/ठूठीबारी। महाराजगंज से सटे पड़ोसी देश के नवलपरासी जिले के प्रतापपुर गांव से नेपाल पुलिस ने एक कार से लगभग 29 लाख 50 हजार रुपये की सर्जिकल सामग्री और दवाइयां बरामद की है। इस बाबत पुलिस कार समेत दो युवको को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है। इस बात की जानकारी जिला सूचना अधिकारी डीएसपी रेशम बोहरा ने दी।उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह प्रतापपुर के चांडाल टोल से 022च 8556 नंबर की एक नेपाली कार में भारत से अवैध रूप से तस्करी कर लाये गये सर्जिकल सामग्री और दवाइयां बरामद हुई, जिसके साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गोरखा के गंडकी ग्रामीण नगर पालिका निवासी विवेक पोखरेल उर्फ सुजन उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। मामले में उसके एक और साथी पांच तारी निवासी अभिषेक खरेल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बरामद सामान को महेशपुर भंसार कार्यालय को सुपुर्द कर जांच किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments