पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली (ब्यूरो प्रभारी रूद्र पाठक की रिपोर्ट)
चकिया/चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया में विगत पिछले दिनों नगर में कर वृद्धि से संबंधित विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था। कर में वृद्धि को लेकर संतुष्ट न होने पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 30 दिनों का समय भी दिया गया था । जिसके तहत आज आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि थी। जिस पर नगर के व्यापारी व नागरिक नगर पंचायत कार्यालय चकिया पहुंचे तथा बढे़ हुए नगर कर का विरोध जताते हुए आपत्ति दर्ज कराई । इस मामले में नगर के वरिष्ठ व्यापारी कैलाश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि नगर के सारे व्यापारी नगर के बढ़े हुए कर से संतुष्ट नहीं है । चकिया बहुत ज्यादा गरीब तपको का नगर रहा है । यहां की गरीब जनता व व्यापारी किसी तरह से अपनी रोजी-रोटी व जीविका चला रही है। व्यापारियों व जनता पर इतना अधिक टैक्स बढ़ाना उचित नहीं है। तो वही व्यापारी राकेश मोदनवाल ने नगर में बढ़ाए जाने वाले करो के संबंध में कहा कि नगर अध्यक्ष को नगर के जनता व व्यापारियों को संतुष्ट करने के बाद ही कर को लागू करना होगा नहीं तो हम प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आएंगे। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने कहां की नगर पंचायत द्वारा करो में वृद्धि के प्रस्ताव का व्यापार मंडल व चकिया की जनता विरोध करने के लिए चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष को आपत्ति पत्र सौंपा है । पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अगले क्रम में यह भी कहा कि कर बढ़ाया जाए लेकिन जनता व व्यापारियों के हित को देखते हुए । इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि एक बार पुनः बैठक करने के बाद सोच विचार करते हुए इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा ।
0 Comments