https://www.purvanchalrajya.com/

लाखों रुपये के लगे खम्भों की स्ट्रीट लाइटें एक दिन भी नहीं जली

रात में अंधेरा होने का लाभ लेते हुए चोर उनके झोपड़ियों का ताला तोड़ चुरा लेते है सामान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

चितबड़ागांव/बलिया। स्थानीय कृषि मंडी परिसर में चारों तरफ अंधेरा होने से रात में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है।लाखों रुपये के लगे खम्भों की स्ट्रीट लाइटें एक दिन भी नहीं जली। चितबड़ागाँव मुहम्मदाबाद मार्ग पर कृषि उत्पादन मंडी समिति का कार्यालय है। जहाँ परिसर में फल सब्जियों के व्यापारियों की दुकानें लगतीं है। पूरे दिन बिक्री करने के बाद व्योपारी अपने शेष शब्जियो को परिसर में बने अपने बास बल्ली की झोंपड़ियों में रखकर घर चलें जातें है। रात में अंधेरा होने का लाभ लेते हुए चोर उनके झोपड़ियों का ताला तोड़कर महंगे प्याज लहसुन, अदरक आदि की बोरियां उठा ले जाते हैं।

परिसर में लगे मंडी समिति द्वारा लाखों रुपये की लाइटें नही जलने के सम्बंध में मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से लाइट जोड़ने नहीं दे रहा है। जबकि बिजली विभाग के जेई विपिन सिंह का कहना है कि मंडी समिति अपना कनेक्शन बढ़ाने की पहल नहीं कर रहा है। सच्चाई जो भी हो इसमें व्यापारियों की दुकान से आए दिन चोरियाँ होती रहती है।

Post a Comment

0 Comments