पत्नी का दाह संस्कार एक दिन पहले ही किया था
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़ीकरा चट्टी के समीप शनिवार को बाइक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 65 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के पश्चात अधेड़ मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नगरा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी इंद्रदेव राजभर (65) वर्ष अपने नाती के साथ शनिवार को पुरुषोत्तम पट्टी गांव से बाइक से अपने गांव डीहवा जा रहे थे। अभी वह भड़ीकरा चट्टी के समीप पहुंचे थे कि नगरा के तरफ से आ रही बोलेरो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे इंद्रदेव राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इंद्रदेव राजभर की पत्नी झुनिया देवी पुरुषोत्तमपट्टी गांव में अपनी बड़ी पुत्री कंचन के यहां ही रहती थी। जहां शुक्रवार की सुबह झुनिया देवी की मौत हो गई थी। जिसका दाह संस्कार करने के लिए इंद्रदेव राजभर पुरुषोत्तम पट्टी गए थे।
दाह संस्कार करने के दूसरे दिन ही सड़क दुर्घटना में पति की मौत....
दाह संस्कार करने के दूसरे दिन ही सड़क दुर्घटना में वह भी काल के गाल में समा गए। मृतक इंद्रदेव की दो बेटी व एक पुत्र है। उनका पुत्र शेषनाथ इंदौर मध्य प्रदेश में मजदूरी करता है। मां की मौत की खबर सुनकर वह भी ट्रेन पकड़कर आ रहा था अभी वह घर पहुंचा भी नहीं था कि तब तक पिता की भी मौत हो गई।
0 Comments