https://www.purvanchalrajya.com/

विधायक ने बीडीओ बढ़नी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए डीएम को लिखा पत्र




पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,  सिद्धार्थनगर ( ब्यूरो प्रभारी नूरुल खाँ की रिपोर्ट)

सिद्धार्थनगर। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीडीओ बढ़नी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए डीएम को पत्र लिखने की जानकारी दी है। उन्होंने सीडीओ पर भी बीडीओ से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है और तीन दिन में कार्यवाई करने का अल्टिमेटम भी उन्होंने दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बढ़नी ब्लाक के बीडीओ धनन्जय सिंह पर कार्य करने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गत दिनों बढ़नी ब्लाक के औदही कलां निवासी अनुपम शुक्ल ने गांव में मनरेगा काम जेसीबी से करवाने का आरोप ग्राम पंचायत पर लगाते हुए उन्हें वीडियो व फोटो दिया था। जिसके बाद डीएम के निर्देश पर पूरे प्रकरण को लेकर गठित जाँच टीम से स्थलीय निरीक्षण कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। विधायक ने सीडीओ पर भी बीडीओ से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह पूरे मामले को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास भेजने में कोताही नहीं बरतेंगे। इस सम्बन्ध में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को और सार्थक एवं प्रभावी बनाने हेतु अपनी ऐसी सहभागिता सुनिश्चित करता रहूँगा।

Post a Comment

0 Comments