https://www.purvanchalrajya.com/

कोटेदारों ने किया प्रदर्शन वन नेशन वन कार्ड के तर्ज पर मांगा पूरे देश में एक कमीशन

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रायबरेली 

रायबरेली l  रायबरेली में दिन सोमवार को सैकड़ो की संख्या में जिले भर के कोटेदारों ने जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और वन नेशन वन कार्ड के आधार पर पूरे देश में एक कमिशन कोटेदारों के लिए लागू करने की सिफारिश की l जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाठक ने बताया कि आंध्र प्रदेश में कोटेदारों को कमीशन ज्यादा मिलता है जबकि उत्तर प्रदेश में कब मिलता है उन्होंने मध्य प्रदेश गोवा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का उदाहरण दिया उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में भी कोटेदारों का कमीशन बढ़ाया जाए ताकि वह सुचारू रूप से कम कर सके lकोटेदार बासुकीनाथ गुप्ता ने बताया कि गुजरात में ₹20000 मंडे और ₹200 प्रति कुंतल कमीशन है उत्तर प्रदेश में जबकि कमीशन बहुत कम है इसलिए गुजरात की तर्ज पर उन्हें कमीशन और वेतन दिया जाए कल्याण शंकर मिश्रा संतोष द्विवेदी जितेन प्रताप बृजेश कुमार राजेंद्र सिंह सतीश मिश्रा रहे l

Post a Comment

0 Comments