कमला पसंद गुटखा, पाउन्डस पावडर और क्लोजअप टूथपेस्ट किया बरामद
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेन्दा/कोल्हुई। कोल्हुई पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब तस्करी कर ले जा रहे भारी मात्रा में कमला पसंद गुटखा, पाउन्डस पावडर और क्लोजअफ टूथपेस्ट बरामद कर लिया । पुलिस के अनुसार बरामद वस्तु की कीमत लगभग 7.5 लाख बताई गई है।इस बाबत पुलिस ने गुटके आदि के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकरी के मुताबिक महराजगंज जनपद के कोल्हुई पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र मे सटीक सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंच कर लाखो का कास्मेटिक समान बरामद कर लिया। बरामद सामान के साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया ।इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोनपिपरी खुर्द गांव के बड़ी मस्जिद के पीछे गली मे 25 गत्ता पान्डस पाउण्डर प्रति गत्ता 200 पैकेट कुल 5000 पीस निर्मित नेपाल व CCLOSUP TOOTHPAST 25 गत्ता मे 3600 पीस व खुले मे 1728 पीस कुल 5328 पीस नेपाल निर्मित लवारिस हालत मे बरामद किया गया जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 7,50,000 रू0(साढ़े सात लाख रूपया) है । बरामद लावारिश माल उपरोक्त के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 निल/2024 अन्तर्गत धारा 3/11 कस्टम अधि0 में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना किया गया ।
0 Comments