https://www.purvanchalrajya.com/

नव निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

बैरिया/बलिया। संत सुदिष्ट बाबा के नाम पर बना नव निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण सोमवार को संत मौनी बाबा ने किया। कोटवां पंचायत में रानीगंज सुरेमनपुर मार्ग से सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल तक जाने वाले सड़क पर बने सुदिष्ट बाबा समाधि स्थल एवं मेला प्रवेश द्वार का उद्घाटन पंचायत के प्रधान वंदना गुप्ता व रोशन गुप्ता द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मौनी बाबा ने किया। प्रवेश द्वार बन जाने से कोटवां पंचायत के लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

Post a Comment

0 Comments