श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का सोनरा और धनेवा में 11000 लोगों को किया गया आमंत्रित
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
भिटौली/महराजगंज। श्री राम लाल विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समिति जनपद महराजगंज की ओर से 22 जनवरी 2024 को राम की नगरी अयोध्या में बनाए गए भव्य मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का महाराजगंज में अक्षत और फूल देकर समिति के सदस्यों द्वारा महाराजगंज खंड के 11000 लोगों को आमंत्रण दिया गया तथा 6 जनवरी को महाराजगंज में इसकी जागरूकता के लिए निकाले जा रहे भव्य शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई lउक्त जानकारी देते हुए समिति के अभियान प्रमुख शिव चरण वर्मा जिला प्रचारक ऋषि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख विमल कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि महाराजगंज जनपद के प्रत्येक परिवार में आमंत्रण पत्र के रूप में अक्षत और फूल घर-घर जाकर देने के क्रम में 11000 लोगों को अक्षत और फूल देकर लोगों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया गया कि वे 22 जनवरी के बाद श्री राम की नगरी में 500 साल बाद संघर्ष के पश्चात बने राम मंदिर का दर्शन करें ।
इस बाबत समिति के लोगों ने सभी साथियों को परिवारजन के साथ 6 जनवरी को महाराजगंज के जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के खेल परिसर से 11:00 बजे दिन में निकलने वाले ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की हैl समिति के पदाधिकारियों ने आगे बताया कि लोगों के अंदर अयोध्या में जाने की उत्सुकता है जिसमे महिलाएं विशेष रूप से इस अभियान में अग्रणीय हैं।
सोनरा और धनेवा में आयोजित कार्यक्रम में नगर संघ चालक आलोक रंजन तिवारी,महाराजगंज खंड संघ चालक साधुशरण शर्मा ,नगर प्रचारक हिमांशु, नगर कार्यवाहक गौरव तिवारी, खंड कार्यवाहक सुनील मिश्रा, खंड बौद्धिक प्रमुख डॉक्टर शांतिशरण मिश्र ,डॉ आशीष कुमार मिश्रा ,नगर सह कार्यवाहक दुर्गेश सिंह व खंड सेवा प्रमुख डॉक्टर पीयूष जायसवाल सहित प्रमुख संघ कार्यकर्ता उपस्थित थे l
0 Comments