https://www.purvanchalrajya.com/

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर संपन्न हुई

भाषण प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न  विकास खंडों के प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर दुबहर  विकासखंड की रानी यादव ,दूसरे स्थान पर बेरुआरबारी विकास खंड की नितिका सिंह व तीसरे स्थान पर दुबहर विकासखंड की जागृति गुप्ता रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही रानी यादव ने राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अपना जगह सुनिश्चित किया। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के लोकपाल डॉक्टर गणेश पाठक ने प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर गणेश पाठक ने कहा कि जीवन में युवाओं को सकारात्मक तरीके से अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। निर्णायक मंडल में डॉ गणेश पाठक, डॉक्टर ओम प्रकाश पाठक तथा राहुल यादव रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से  गुप्तेश्वर प्रसाद,ओंकार सिंह, गौरव राय, इंद्र मणि,बृजेश यादव राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे। आभार नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार नवीन सिंह ने प्रकट किया तथा संचालन नितेश पाठक ने किया।

Post a Comment

0 Comments