https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारों के खिलाफ भाकपा (माले) ने निकाला मार्च



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली (ब्यूरो प्रभारी रूद्र पाठक की रिपोर्ट)

चकिया/चंदौली। गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है, नारे के साथ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बिछिया घटनास्थल से जिलाधिकारी कार्यालय पर मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया तथा सभा की।

मार्च के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य तथा चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनका इस देश के आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही,देश की दिशा व दशा तय करने में जिनका बड़ा योगदान रहा आज उनके हत्यारे देश की सत्ता पर काबिज हैं जो हमारे लिए शर्मिंदा करने वाला विषय है। हमें इन्हें सत्ता से बेदखल करने की मुहिम को आगे बढ़ना होगा जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)राज्य कमेटी सदस्य कामरेड शशिकांत सिंह ने कहा कि लोकसभा के चुनाव करीब आ रहे हैं अच्छे दिन,काला धन वापस लाने,हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आयु दोगुनी करने जैसे वादों के जुमला बन जाने के बाद आगामी चुनाव में भाजपा राम के नाम पर वोट मांगने की जुगत कर रही है।लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में राज्य का कोई धर्म नहीं होता।वह निजी मामला होता है लेकिन पूरी सरकारी व्यवस्था राम मंदिर उद्घाटन में झोंक दी गई।प्रधानमंत्री खुद को एक धार्मिक नेता के बतौर पेश किए।राम मंदिर के उद्घाटन को राष्ट्रीय गौरव,राष्ट्रीय उत्सव व 'हिंदू पहचान' के प्रतीक रूप में स्थापित करते हुए हिंदू धर्म को राष्ट्र का धर्म बना डालने की साजिश की जा रही है।

सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष कामरेड श्रवण मौर्य ने कहा कि भाजपा विपक्ष रहित ससद और विरोध मुक्त सड़कें चाहती है।थोक भाव में विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया।मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर जो मुसलमानों के खिलाफ चलना शुरू हुआ था अब गांव शहर के गरीबों के घरों पर चल रहा है।

खेग्रामस जिला सचिव कामरेड रामायण राम ने कहा कि चंदौली,मिर्जापुर, सोनभद्र में पुस्तों से बसे आदिवासियों और ग्रामीणों को उजाड़ा जा रहा है और लखनऊ के अकबरनगर से लेकर लखीमपुर खीरी तक दर्जनों गांवों को खाली करने का फरमान है। किसनाहा सभा जिला सचिव कामरेड किस्मत यादव ने कहा की महिलाओं पर अभूतपूर्व हिंसा है और उनके अपराधियों को भी खुले आम संरक्षण दिया जा रहा है।भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ का नारा लगाती है और दूसरी तरफ उसकी सरकार महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण को पूरा संरक्षण देती है,जिससे वह गिरफ्तारी से बचे रहे।उन्नाव रेप मामले में विधायक सेंगर से लेकर नाबालिग से रेप में दुद्धी के विधायक गोंड तक दोष सिद्ध हो चुके हैं,दोनों भाजपा से हैं। बीएचयू आईआईटी गैंगरेप के सभी तीनों आरोपी भी भाजपा से जुड़े हैं। ये घटनाएं भाजपा के चाल चरित्र को उजागर करती है।

समाजसेवी विद्याधर मास्टर ने कहा की भाजपा-आरएसएस सामाजिक गुलामी का पक्ष पोषण करने वाले मनुस्मृति को ही देश का संविधान बना देना चाहते हैं। समय आ गया है कि हम शहीदे आजम भगत सिंह व संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर से प्रेरणा लेते हुए अपने गणतंत्र के झंडे को ऊंचा उठाये रखने का पुनः संकल्प लें।

भाकपा (माले) कार्यकर्ता मार्च कर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन,अपर जिलाधिकारी को सौंपा। मार्च तथा सभा में चंद्रिका यादव,उमानाथ चौहान,हरिशंकर विश्वकर्मा,श्यामदेयी,ठाकुर प्रसाद, विजई राम,रामबचन पासवान,मुनिलाल राम,राम किसुन राम,सूचित राम,पार्वती वनवासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments