अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ठूठीबारी में संयुक्त फ्लैग मार्च
सड़क से लेकर सीमा की पगडंडियों तक सुरक्षा एजेंसियों की सतर्क निगाहें
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
ठूठीबारी/महराजगंज। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है। महराजगंज के ठूठीबारी स्थित भारत नेपाल की सीमा पर सभी आने जाने वालो की सघन तलाशी के साथ साथ यूपी पुलिस व एसएसबी का जवान सड़क से लेकर सीमा की पगडंडियों तक पहरा तेज कर दिया है। वही ड्रोन कैमरों की मदद से संदिग्धों पर निगहबानी जेट कर दी गई है।
जिलाधिकारी महराजगंज अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व 26 जनवरी के दृष्टिगत कस्बा ठूठीबारी स्थित बॉर्डर पर
एसएसबी व पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से सीमा पर गस्त बढ़ा दी है। आने जाने वाले लोगों की आईडी जांच और पूछताछ की जा रही है। ड्रोन कैमरे से संदिग्धों पर पैनी नजर सहित अन्य अराजक गतिविधियों पर भी कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। दिन सोमवार को कोतवाली प्रभारी नीरज राय के नेतृत्व में ठूठीबारी भारत नेपाल की सीमा सहित कस्बा व सीमा से लगे पगडंडियों पर संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त कर आम लोगों के बीच जहां सुरक्षा का संदेश दिया गया वही संदिग्धों को चेतावनी दी गई कि वे सुरक्षा एजेंसी की नजर में है। संयुक्त टीम ने कस्बा सहित शांतिनगर, स्कूल, मंदिर, तिराहा, चौराहा सहित नेपाल से होकर भारतीय क्षेत्र में आने वाली सभी छोटे बड़े रास्तों पर पैदल गस्त कर आवागमन कर रहे लोगों की सघन तलाशी ली।
0 Comments