पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। एन एच 28 पर मंझरिया के निकट सांसद प्रवीण निषाद के आवास पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया गया जिससे नाराज होकर किसानों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझ बुझा कर जाम समाप्त कराया दो किमी लम्बी लाइन लगने से आवागमन घंटों बाधित रहा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने खलीलाबाद ब्लाक के एक गांव में मानक विरूद्ध बन रहे ट्यूबवेल की शिकायत करने सांसद के आवास पर गए हुए थे। सांसद की अनुपस्थिति में उनके आवास पर मौजूद उनके आदमियों ने किसानों से दुर्व्यवहार किया तो यूनियन के लोग नाराज़ हो गये।
0 Comments