पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (अजय कुमार चौबे की रिपोर्ट)
रामनगर/वाराणसी। प्रशासन ने पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण मामले में अतिक्रमण पीडब्लुडी के अधिकारियों ने वीटी क्षेत्र मे लगभग एक दर्जन बिल्डिंग को बुलडोजर से धराशाई कर दिया। इधर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मामले मे बुलडोजर चला रही थी,यह देख बेघर होती बाल बच्चे, घर की महिलाओ के कलेजा फट रहा था।लेकिन किसी ने इनका दर्द को नही सुना। दो दिन पूर्व वीटी क्षेत्र मे कई मकान अतिक्रमण हटाओ अभियान मे तोड़े गए है।तथा उसके पूर्व में पडाव रामनगर सड़क निर्माण मामले मे कई चक्र अतिक्रमण तोड़ी गई थी।वहीं प्रशासन के अतिक्रमण तोड़ने के बाद से कुछ मकान अतिक्रमण तोड़ने के बाद स्वयं भू स्वामियो मकान से खिड़की गेट ग्रील एवं घर का सामान निकालने लगे। कुछ मकानों से अतिक्रमण तोड़ने के पूर्व जल्दी-जल्दी प्रमुख दैनिक प्रयोग का सामान निकाल कर ट्रैक्टर पर लोड कर निकाला गया। बाद में सड़क पर अतिक्रमित मकान को पोकलेन मशीन के द्वारा तोड़कर धराशाई कर दी गई। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता बी के सिंह ने बताया कि यह अतिक्रमण तोड़ने का करवाई लगातार चलेगी।
वाराणसी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने अतिक्रमण मामले मे मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति के सवालों का जवाब संतोष जनक नही देने से लोगो में आक्रोश और असमंजस बना रहा। बिना किसी नोटिस के भी लोगो की जमीन अधिग्रहित करने, मुआवजा की बात नही करने का आरोप प्रत्यारोप लगाया। लोगो ने बताया की डीएम वाराणसी द्वारा आश्वासन दिया गया था । की कोई भी प्रॉपर्टी चाहे वो वैध हो या अवैध, बिना किसी कानूनी नोटिस के न तो तोड़ी जायेगी और न ही किसी भूमि की जमीन पर कब्जा किया जाएगा। अतिक्रमण तोड़ने के समय बड़ी पैमाने पर पुलिस बल की उपस्थिति की गई थी। ताकि किसी भी तरह के अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैयार रही।
इस संबंध मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया की गरीबो का मकान बुलडोजर से ढाहा जा रहा है। वाराणसी प्रशासन न्यायालय, मुख्य मंत्री वगैरह का आश्वासन का दरकिनार कर बिना कोई नीतिगत कानून के अतिक्रमण हटा रहे हैं।
0 Comments