https://www.purvanchalrajya.com/

बगास से ओवरलोड ट्राली पलटने से सिसवा में होने से बची बड़ी दुर्घटना

सड़कों पर दौड़ रही मौत, लोगों में दहशत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)

सिसवा बाजार/महराजगंज। महराजगंज जनपद के नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गोपाल नगर तिराहे के पास बगास लदी एक ओवरलोड ट्राली पलटते हुए एक मकान पर रूक गयी। ट्राली के पलटने से नगर पालिका की नाली भी ध्वस्त हो गयी। वही मुख्य सड़क होने के कारण लंबी जाम लग गई। 

       मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर नगर के गोपाल नगर तिराहे के पास गन्ने की बगास से भरी ओवरलोड ट्राली पलटने से बच गयी। ट्राली पलट गयी होती लेकिन बगल के मकान पर जा कर रूक गयी है। ऐसे में अगर ट्राली किसी दुकान पर गिरता या फिर राह चलते लोगों के ऊपर तो किसी बड़ी दुर्घटना के होने से इंकार नही किया जा सकता था। ऐसे ही कुछ सालों पहले घटना वाली जगह से कुछ ही मीटर आगे गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्राली के पलटने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे गन्ने के नीचे दब गए थें। बड़ी मशक्कत के बाद गन्ना हटाकर बच्चों को निकाला गया जिसमें 2- 3 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मुख्य सड़क के दोनो तरफ घनी आबादी होने से ओवर लोड़ बगास व गन्ने से भरी ट्रालियों के चलने से लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं और लोगों में किसी अनहोनी की दहशत हर समय बनी रहती है, क्यों कि ओवरलोड़ गाड़ियों से कई हादसा हो चुका है। ऐसे में अगर कहा जाए कि सड़कों पर मौत दौड़ रही है तो कम नही होगा। यहां मुख्य सड़कों पर चाहे गन्ने से या फिर बगास से भरी ट्रालियां हो, ट्राला हो, सभी पीछे से देखने में ट्रक जैसे ही नजर आएगा।  नजदीक पहुंचने पर पता चलता है यह ट्रक नही बल्कि ट्राली या फिर ट्राला है। ऐसे में अपनी बाड़ी व क्षमता से ज्यादा ओवरलोड गन्ना व बगास से भरे वाहन पूरे दिन सड़कों पर दौड़ते रहते है। लेकिन कोई अधिकारी कार्यवाही नही करता। सड़कों पर जिस तरह खुलेआम गन्ने व बगास से भरी ओवरलोड़ गाड़ियां दौड़ रही है और उस पर अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। ऐसे में क्या वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे कि कोई घटना होगी तभी कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0 Comments