तीन महाविद्यालयों का केंद्र है पीजी कॉलेज महराजगंज
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज l जवाहरलाल नेहरु पी जी कॉलेज महाराजगंज में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन महाविद्यालयों के एल एल बी की परीक्षा के दौरान बुधवार को 14 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पाया गया जिन्हे तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया l
प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पांच वर्षीय बी ए एल एल बी की परीक्षा में मनु लॉ कॉलेज निचलौल के पंजीकृत 72 परीक्षार्थी में कुछ 66 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जिसमे से कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पाया गया गया l डॉ मिश्र ने आगे बताया कि मनु ला कॉलेज के एल एल बी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के पंजीकृत 140 परीक्षार्थियों में से 135 उपस्थित रहे जिसमें से दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पाया गया और उन्हें रिस्टीकेट किया गया l राम रेखा राय गंगा राप्ती महा विद्यालय महाराजगंज के एल एल बी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर के कुल पंजीकृत 132 विद्यार्थियों में से 128 परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से तीन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा और उन्हें रिस्टीकेट कर दिया l गोविंदा कॉलेज भागवत नगर मथुरा नगर आनंदनगर के तीन वर्षीय एल एल बी पाठ्यक्रम के प्रथम वतन सरस्वती परीक्षा में कुल 123 परीक्षा थी पंजीकृत से जिसमें 116 परीक्षार्थी उपस्थित हुए ।परीक्षा के दौरान 8 परीक्षार्थियों को प्राचार्य डॉटर अजय कुमार मिश्र की टीम ने नकल करते हुए पाया और उन्हें तत्काल परीक्षा से रिस्टिकेट कर दिया l सायं पाली में मनु ला कॉलेज निचलौल के पंचम सेमेस्टर के एक विद्यार्थी को नकल करते हुए पाया गया और उसे रिस्टीकेट किया गयाl इस बाबत डॉक्टर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि किसी भी कीमत पर नकल नही होने दी जाएगी। परीक्षा पूरी स्वच्छता और पवित्रता के साथ संपादित की जा रही है नकल करने वाले परीक्षार्थी बख्शे नहीं जाएंगे l
इस दौरान मुख्य नियंता डॉ बिपिन यादव, प्रो उमेश यादव डा धर्मेंद्र कुमार सोनकर,डा प्रवीण श्रीवास्तव डा नंदिता मिश्रा छट्ठू यादव डा शिवानन्द सिंह डा अशोक वर्मा डा सिद्धार्थ नाथ शुक्ला व डा शांति शरण मिश्र सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे l
0 Comments