पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन देवी दनवरी देवी (बन देवी) का प्रांगण आजादी से आज तक किसी काश्तकार के कब्जे में था। जिसे कई बार भरखोखा के ग्राम प्रधानो द्वारा मुक्त कराने का अथक प्रयास किया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रहा था। ग्राम प्रधान भरखोखा व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको के सहयोग से क्षेत्रीय लेखपाल अभिनंदन तथा हल्दी पुलिस के सहयोग से बन देवी की जमीन मुक्त कराया गया। जिससे क्षेत्रीय लोग में हर्ष व्याप्त है। बताया जाता है कि मौजा भरखोखा के अराजी नंबर 254 रकबा 452 एयर जमीन बन देवी के नाम से है लेकिन इस पर किसी और ने कब्जा कर लिया था जो छोड़ नही रहा था। ग्राम प्रधान भरखोखा अखिलेश यादव के पहल पर पूर्व प्रमुख बेलहरी बिनोद उपाध्याय,समाज सेवी रिखदेव सिंह, धनंजय कुंवर प्रधान, छितेसवर तिवारी प्रधान, डा संपूर्णा नंद प्रधान प्रतिनिधि, हरेन्द्र ठाकुर, मनीष सिंह प्रधान, राजकुमार वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल अभिनंदन तथा हल्दी पुलिस के सहयोग से उक्त भूमि का सीमांकन कर लिया गया है।
0 Comments