https://www.purvanchalrajya.com/

ग्राम पंचायत उसरौली के आशापुर मौजे का चकरोड की जमीन पर अतिक्रमण

अतिक्रमण के खिलाफ ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया 

चितबड़ागांव/बलिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के उसरौली ग्राम पंचायत के आशापुर मौजे में प्राथमिक विद्यालय के दक्षिण दिशा एक चक मार्ग था। जो किसी कास्तकार द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी पैमाइश प्रधान अजय यादव द्वारा 27 जून को पुलिस की मौजूदगी में करवाया गया था। बताया जाता है कि उस समय क्षेत्रीय लेखपाल रणजीत सिंह द्वारा विद्यालय की जमीन के बाद 27 कड़ी जमीन रास्ते व ग्राम पंचायत का मानकर निशान लगवा दिया था। लेकिन खतौनी के हिसाब से कास्तकार की जमीन पूरा न होने के कारण उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था कि उक्त भूमि पर अभी कोई पक्ष किसी तरह का कब्जा नहीं करेगा। सोमवार शाम को कास्तकार द्वारा उक्त जमीन की जुताई कर दिए जाने पर प्रधान भड़क उठे और तत्काल अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। सुबह होते ही धरना स्थल पर सोहांव ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष राजू सिंह व प्रधान विनोद सिंह, इम्तियाज अहमद, अर्जुन यादव आदि दर्जनों प्रधान शामिल हो गए। इस मौके पर स्थानीय पुलिस भी उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments