https://www.purvanchalrajya.com/

सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर सीमा यादव का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/ परतावल। महराजगंज के विकासखंड परतावल के हरपुर तिवारी गांव के रहने वाली रविंदर यादव की पुत्री सीमा यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एपीओ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

बताते चलें कि सीमा और उसके भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वर्तमान में सीमा यादव लखनऊ से एलएलएम भी कर रही है। वर्ष 2013-14 में पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के हाथों सम्मानित भी हो चुकी है। सीमा यादव के सफल होने ग्राम प्रधान जयराम यादव, मिथिलेश यादव, रमेश यादव, पप्पू भाई, फिरोज खान, आशिक अली, बबलू खान सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है। क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments