https://www.purvanchalrajya.com/

वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवम वैज्ञानिक व्याख्यान आयोजन

 शांति आयुर्वेदिक मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज मे हुआ आयोजित 



 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

बलिया। जिला विज्ञान क्लब द्वारा वैज्ञानिक शोध प्रयोगशाला का भ्रमण एवम वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन 4 दिसम्बर सोमवार को जिले के 11 विद्यालय से 132 माध्यमिक स्तर क्लास 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को शांति आयुर्वेदिक मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज शंकरपुर मझौली मे भ्रमण किया। कार्यकम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अबुल फैज चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल एंड पैरामेडिकल के क्षेत्र में जागरूकता की जरूरत है जिससे पैरामेडिकल क्षेत्र में नर्सिंग, फार्मेसी के क्षेत्र में भविष्य को उज्जवल कर सकतें हैं। विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर आफताब आलम ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए सही जानकारी नही मिलने और मातृ एवम शिशु की प्राथमिक स्तर पर सही उपचार नही मिलने के कारण मृत्यु दर मुख्य कारण है। बच्चों को भ्रमण के समय एनार्टिमी लैब, फंडामेंटल लैब, ओबीजी, सामुदायिक, माइक्रो बायोलॉजी एवम न्यूट्रिशन लैब का भ्रमण कराया गया, इस दौरान मेडीकल कॉलेज के फैकल्टी पूजा यादव, नाजनीन, सरोज मौर्या, ज्योति गिरि, विद्या राय, नेहा कुमारी, विक्की ने अपने अपने विभाग के बारे मे जानकारी देने का कार्य किया। जिला समन्वयक अतुल कुमार ने कार्यकम की उपयोगिता और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला,अध्यक्षता डॉक्टर आर एस दुबे ने तथा संचालन सह समन्वयक सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज, सनबीम स्कूल, आर के मिशन स्कूल, एम एन बी स्कूल, भरौली इंटर कॉलेज, एल डी इंटर कॉलेज, इनविक्टस इंटर नेशनल स्कूल, डेफोडिल स्कूल सहित अन्य स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने सहभागिता किया।

Post a Comment

0 Comments