देवी गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु, बजरंग बली की झांकी ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (उप संपादक अरुण वर्मा की कलम से)
महराजगंज/ठूठीबारी। भारत नेपाल सीमा से लगे ग्राम सभा राजाबारी के मन्दिर परिसर में श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ का दिन बुधवार भव्य शुभारंभ किया गया। कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए राजाबारी, तड़हवा, पजरफोरवा, पड़ियाताल मन्दिर होते हुए ठूठीबारी से यज्ञ स्थल पर पहुंचा।
कलश यात्रा में यज्ञ मंडप से वैदिक मंत्रों के साथ 501 कन्याएं द्वारा सर पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया । देवी गीतों से पूरा माहौल भक्ति भाव से विभोर हो गया । महायज्ञ का शुभारंभ 13 दिसम्बर दिन बुधवार से शुरू होकर 21 दिसम्बर दिन गुरुवार तक चलेगा । वही पूर्णाहुति के दिन भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है। यज्ञाचार्य पण्डित शुभम त्रिपाठी व प्रवचनकर्ता पण्डित सतीक्ष्णाचार्य जी महाराज है।
वही इस दौरान रामलीला का भी आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन रात को आठ बजे से शुरू होगी। इस दौरान राजाबारी ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव, संतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, सुभाष पांडेय, रवि गुप्ता, धीरेंद्र विश्वकर्मा, गुडडू, अमित, संतोष, मुन्ना गोस्वामी, भोला आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments