https://www.purvanchalrajya.com/

स्वर्गीय शक्ति प्रकाश तिवारी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। विकास खंड बेलहरी के बिंगहि ग्रामसभा स्थित जे टी एम पब्लिक स्कूल में प्रबंधक तथा युवा भाजपा नेता स्वर्गीय शक्ति प्रकाश तिवारी उर्फ नन्हेजी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। उक्त अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि रंजन सिंह एवं उनके दस वर्षीय पुत्र अविलाश तिवारी ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा सरस्वती पूजन किया गया। इसके पूर्व स्कूल में ही सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य रवि रंजन सिंह ने बोलते हुए कहा कि स्वर्गीय तिवारी का यू चले जाना स्कूल परिवार तथा क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने संबोधन में स्कूल के अध्यापक अभय चतुर्वेदी ने कहा कि श्री तिवारी बड़े ही मृदुल व सरल स्वभाव के धनी थे। उनका विद्यालय परिवार के लोगों के प्रति जो प्यार था उसे सदैव हम सभी यादों में संजोए हुए है। उनका खाली स्थान भर पाना संभव ही नहीं असंभव है ऐसे लोग विरले ही होते है। इस अवसर पर अविलाश तिवारी, रवि रंजन सिंह, अभय शंकर चतुर्वेदी, बुवानी राय, उमेश पांडेय, मुन्ना साहू, विपिन बिहारी तिवारी, उधारी यादव, बेला सिंह, प्रिया दूबे, काजल, प्रिया उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव, रवि शंकर तिवारी, ओमकार सिंह, देव कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments