https://www.purvanchalrajya.com/

चोरों ने शराब की दुकान से लाखो की नगदी समेत शराब की बोतले उड़ाई



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट) 

बलिया। रेवती कस्बे के बस स्टैंड रेवती  बैरिया मुख्य मार्ग पर स्थित संगीता जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ कर 1 लाख 99 हजार नगद तथा कुछ शराब की बोतले रविवार की रात चोरो ने गायब कर दिया। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। बताया गया कि सेल्समैन बृजेश कुमार व प्रमोद यादव रविवार की रात लगभग 10 बजे दुकान बंद कर सोने चले गए।सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो आगे का दुकान का लोहा का फाटक टूटा हुआ था।अंदर रखे गए 1 लाख 79 हजार रुपया तथा विक्री का रखा हुआ 20 हजार टोटल 1 लाख 99 हजार रुपया और शराब की बोतले गायब थी। सीसी कैमरे को भी तोड़ दिया गया था।अंदर दुकान से सीसी कैमरे का डिवाइस भी गायब था। सेल्समैन की सूचना पर एसओ रोहन राकेश सिंह दुकान पर पहुंच कर गहन छानबीन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही घटना अनावरण  किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments