जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक के बाद तय होगा कार्यक्रम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (ब्यूरो प्रभारी राजीव शंकर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)
बलिया। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित ससुराल में 24 वर्षों से बोरे में बंद उनकी तथा पत्नी राजवंशी देवी प्रतिमा का अनावरण दोनों महापुरुषों की जयंती या पुण्यतिथि के अवसर पर ही कराया जाएगा। इसकी तिथि अगले कुछ दिनों में तय कर ली जाएगी।
वर्ष 1999 से ही बोरे में 'कैद' डा. राजेन्द्र प्रसाद व उनकी पत्नी राजवंशी देवी की प्रतिमा का अनावरण 24 वर्षों के बाद भी नहीं हो सका है। इसके बाद क प्रशासनिक हलचल भी तेज हो गयी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को इस सम्बंध ना में रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए न निर्देशित किया। इस बीच परिजनों ने तय किया है कि प्रतिमा का अनावरण डा. राजेन्द्र प्रसाद या राजवंशी देवी की जयंती या पुण्यतिथि के मौके पर कराया जाएगा। डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती तीन दिसम्बर को तथा पुण्यतिथि 28 फरवरी को है, जबकि राजवंशी देवी की जयंती सात जनवरी व पुण्यतिथि 12 मई को है। परिवार के सदस्यों के अनुसार राजवंशी देवी की जयंती या डा. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि के समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की भी संभावना है, लिहाजा इसे ध्यान में रखते हुए ही कार्यक्रम तय किया जाएगा। बताया कि फिलहाल संसद का सत्र चल रहा है। सत्र के समापन के बाद सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से मिलकर कार्यक्रम को लेकर विचार- विमर्श होगा तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।
0 Comments