पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व थानाध्यक्ष कोल्हुई के नेतृत्व में वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “अभियान के अन्तर्गत थाना कोल्हुई पुलिस टीम के द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम व तलाश एनबीडब्लु अभियुक्त के दौरान अभियुक्त गण सुभाष पुत्र घरभरन उम्र लगभग 41 वर्ष निवासी चैनपुर थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज व रविन्द्र चौरसिया पुत्र मोल्हू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी बेलवा बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज जिनके विरुद्ध न्यायालय न्यायिक मजि० फरेन्दा द्वारा एनबीडब्लु निर्गत किया गया था उपरोक्त अभियुक्त गण को क्रमशः भगीरथपुर बाजार व बेलवा बुजुर्ग चौराहे से गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस में....
उ0नि0 रमेश पुरी,का0 प्रमोद यादव व का0 बृजेश यादव मौजूद रहे।
0 Comments