नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति सुरक्षा को लेकर किया गया औचक निरीक्षण
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
फरेन्दा/महराजगंज। दिन बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा थाना फरेन्दा, बृजमनगंज का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क रजि0, आगंतुक रजि0, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर ग्राम रजि0, त्यौहार रजि0, आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। उन्होने कार्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मी को रजिस्टर अधनत करने के साथ-साथ उनके रख रखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया, साथ ही कार्यालय में रखे अन्य महत्वपूर्ण फाइलो एंव रजिस्टरो के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया । सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु एसपी ने निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उनको अद्यावधिक करने के लिये संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गये । एसपी द्वारा बैरक, हवालात, मेस तथा थाना परिसर मे अन्य स्थानो का भी निरीक्षण किया गया। उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्षो को अपराध की रोक थाम हेतु आवश्यक कदम उठाने एंव गश्त को औऱ बेहतर बनाने हेतु निदेर्शित किया गया ।जनपदीय बार्डर वाले रास्तो पर बैरियर/पिकेट व पुलिस टीम लगाकर संदिग्ध व्यक्तियो, वाहनो की चेकिग हेतु निर्देश दिया गया । एसपी ने कस्बा फरेन्दा,बृजमनगंज के मुख्य मार्गो एंव बाजारो का भी निरिक्षण किया । आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरो के कार्य प्राणाली एंव उन्हे नियमित रुप सें अवलोकन करने हेतु भी निर्देशित किया गया । साथ ही संवेदशील स्थानो को चिन्हित कर कैमरो की संख्या बढाने के लिए निर्देशित किया गया।
0 Comments