पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
रामनगर/वाराणसी। रामनगर में सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 554 वां प्रकाश पर्व पर रामनगर किला रोड में प्रसाद वितरण कर सेवादारों, जत्था एवं संगतो को पेयजल चाय पिलाकर, माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। पंजाबी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने बताया कि सिक्ख धर्म त्याग एवं मानव सेवा के लिए सर्वोपरि माना जाता है। इसलिए हम सब भी बढ़कर सेवा करना ही अपना परम कर्तव्य मानते हैं।
इस प्रकाश पर्व के अवसर पर सृजन श्रीवास्तव, नंदलाल चौहान, राकेश मिश्रा, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, लल्लन सोनकर, राजकुमार सिंह, ऋषभ सिन्हा ,अनुराग श्रीवास्तव, महेश पटेल, गोविंद मौर्य सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments