https://www.purvanchalrajya.com/

प्रगति फाउंडेशन अध्यक्ष को वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांति सम्मान से किया गया सम्मानित


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि की रिपोर्ट)

दुद्धी/सोनभद्र । अलीद्वारपुर में आयोजित वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांति सम्मान समारोह  2023 में दुद्धी के प्रगति फाउंडेशन व दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस के अध्यक्ष विकास कुमार अग्रहरि को राष्ट्र समर्पित योगदान व असहाय लोगो की सेवा सहायता करने लिए संस्था वीर बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय रक्तक्रांति सम्मान में स्टेज पर मोमेटो ,शील्ड ,दुप्पटा और मैडल से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल हेम सिंह शेखवात के द्वारा स्वागत कर सम्मानित किया इस दौरान कार्तिक उरांव, स्वपन आचार्जी भादुड़ी, रंजीत मिश्रा, कप्तान सुरेश सैनी, महेन्द्र क्रांति, मनोज जैन सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments